Uncategorized
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ का योग जागरूकता अभियान
भोपाल, ईदगाह हिल्स 21 जून 2018
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा चलाये जा रहे योग जागरूकता अभियान के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज़ ने अनेक स्थानों पर योग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया |
सेवाकेंद्र की मुख्य संचालिका , ब्रह्माकुमारी नीता दीदी जी के नेतृत्व में ब्रह्माकुमारीज़ भोपाल की स्थानीय शाखा ईदगाह हिल्स , जवाहर चौक , श्यामला हिल्स एवम् पंचवटी सेवा केंद्र द्वारा 21 मई से 21 जून के अंतर्गत , एन एच डी सी लिमिटेड . सागर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूट, दूरदर्शन केंद्र, एम्स (आल इंडिया इंस्टीटूट ऑफ़ मेडिकल साइंस ) , कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय , मित्तल इंस्टीटूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, एवं 25 वी पुलिस बटालियन, अनेक स्थानों पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
योग जागरूकता कार्यक्रम में सम्पूर्ण स्वास्थ्य के अंतर्गत ना केवल शारीरिक स्वास्थ्य अपितु मानसिक एवम् सामाजिक स्वास्थ्य को भी शामिल किया गया है एवं सम्पूर्ण स्वस्थ्य का आधार अध्यात्मिक स्वास्थ्य को बताया गया |
बी.के.अमित भाई ने शारीरिक व्यायाम , योगासनों , प्राणायाम एवं मुद्राओ का लाभ बताते हुए प्रशिक्षण दिया एवं डॉ. संजीव भाई एवं डॉ. ध्रुव भाई ने शरीर को स्वस्थ्य रखने हेतु जीवन में सही आहार , व्यायाम एवं आराम के विषय में बताते हुए अपनी दिनचर्या को सात्विक एवं संतुलित बनाने पर प्रकाश डाला |
बीके रामकुमार भाई , बीके. हेमा, बीके पूनम, बीके सोनम एवं बीके साक्षी ने सम्पूर्ण स्वास्थ्य हेतु अध्यात्मिकता के विशेष योगदान पर प्रकाश डाला, एवं योग का अर्थ स्पष्ट करके बताया कि योग का वास्तविक अर्थ है जोड़ ,
आत्मा परमात्मा का मिलन ही सच्चे अर्थो में योग है , यही राजयोग की सच्ची विधि है जो हमारे मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न कर मानसिक और शारिरीक रोगों से मुक्ति दिलाते है,
साथ ही साथ राजयोग हमारे सामाजिक संबंधो को भी मधुर बनाता है |
अंत में बीके बहनों ने राजयोग मैडिटेशन का अभ्यास कराकर कार्यक्रम का समापन किया |
Sagar Group Of Institution
25th Battalion Police line Bhopal
Doordarshan kendra Bhopal
AIIMS, Bhopal
Mittal Institute Of Technology
NHDC Ltd
Uncategorized
‘Echo’ The inner voice विषय पर डॉक्टर्स के लिए सेमिनार

नीलबड़ भोपाल , 2 जून 2019 – समाज में अहम भूमिका निभाने वाले तथा समर्पित भाव से सेवाएँ दे रहे शहर के कुछ विशेष चिकित्सेकों के लिए ‘सुख शांति भवन’ में एक दिवसीय सेमिनार रखा गया जिसमे सभी चिकित्सकों ने अपना अपना अनुभव साझा करते हुए सबको inspire किया तत्पश्चात विषय पर चर्चा करते हुए बीके रामकुमार भाई जी बताया कि कैसे हमें जीवन में वही मिलता हे जो हम देते हैं । इस व्यवसाय में जो व्यक्ति आपके पास शारीरक तकलीफ लेकर आता वो वास्तव में मन में भी तकलीफ लेकर आता है । अगर दवाई के साथ हम अपने व्यवहार से शब्दो से उसके मानसिक दर्द को भी कम करते है तो मरीज पैसे के साथ दुयाएँ भी देकर जाता है जो हमारे जीवन में खुशियाँ लाता है । इसके साथ ही अन्य वक्ताओ द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान कैसे लोगो के शारीरिक रोगो को दूर करने में मदद करता है बताया गया । अंत में आदरणीय नीता दीदी जी के द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी गई । साथ ही सभी doctors को सम्मान के रूप में ईश्वरीए किताब एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक रहकर अपने उत्तरदायित्य को पूरा करने हेतु एक तुलसी का पौधा भी गिफ्ट दिया गया ।
Uncategorized
‘’ The Purpose of life” विषय पर एक दिवसीय सेमीनार
नीलबड भोपाल 12 अप्रेल 2019 : निराश और हतास हो चुके मन में ,उम्मीद की नई किरण जगाने एवं उमंग उत्साह भरने के, ब्रह्माकुमारीज के इस ईश्वरीय कार्य में, ब्रह्माकुमारीज “सुख शांति भवन” नीलबड भोपाल एक सराहनीय भूमिका निभा रहा है, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए निकट भविष्य में सेवा निवृत होने वाले “बैंक ऑफ़ बड़ोदा” के अधिकारियो के लिए ‘’ Finding The Purpose of Life” विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रह्माकुमारी बहनों ने ख़ुशी को जीवन का मूल उद्देश्य बताया तथा ख़ुशी को अपने जीवन में बनाये रखने तथा दूसरो को ख़ुशी बांटने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए | विशेष अतिथि के रूप में पधारे श्री ओ.पी.गुनानी जी (जोनल हेड ऑफ़ यूके बैंक) ने एक महत्वपूर्ण तथ्य की ओर ध्यान खिचवाया, कि अधिकतर सेवा निवृत बैंक कर्मचारियो का जीवन, जीने की कोई नई वजह न मिलने क कारण निराशा पूर्ण हो जाता है, जिससे वह कभी-कभी किसी गंभीर बिमारी का शिकार भी हो जाते है, ख़ुशी गुम हो जाती है , जीवन की अंतिम घड़िया जीवन को नये परिप्रेक्ष से समझ उसके वास्तविक उद्देश्य को समझना होता है जिससे जीवन जीने की सही वजह व ख़ुशी मिल जाए |
राजयोगिनी नीता दीदी जी के निर्देशन में “सुख शांति भवन” इस ईश्वरीय सेवा को बखूबी निभा रहा है |
इस सेमिनार में सम्मिलित हुए बैंक अधिकारियो को भी स्वयं की वा परमात्मा की सत्य पहचान बताकर जीवन के सही उद्देश्य को बताया गया , परमात्मा से जीवन की सच्ची शांति और ख़ुशी प्राप्त करने की विधि “ राजयोग ध्यान” पर भी विस्तार से चर्चा हुई तथा ध्यान के द्वारा शांति अनुभूति कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया
कार्यक्रम के विशेष अतिथि
श्री ओ. पी. गुनानी जी (डिप्टी जोनल हेड ऑफ़ यूको बैंक )
एल. एन . आर्या जी (सीनियर मेनेजर ऑफ़ केनरा बैंक)
राजयोगिनी बी. के. आराधना दीदी
राजयोगिनी बी के सुंदरी दीदी
राजयोगिनी बी. के. उर्मी दीदी
मुख्या वक्ता
बी.के.हेमा,
बी.के.साक्षी
बी.के.सरला,
बी.के.प्रियंका
Uncategorized
A session on “Art Of Living” At Bhopal Airport CISF
Bhopal,26 jan 2019:- मुबई से पधारी राज्योनी बी के कमलेश दीदी जी ने भोपाल एअरपोर्ट स्थित CISF ऑफिसर्स एवं जवानों के लिए “आर्ट ऑफ़ लिविंग फॉर हैप्पी लाइफ ” विषय पर चर्चा करते हुए जीवन की हर परिस्थिति में खुश रहने की कला सिखाई
-
Neelbad3 years ago
LIVE 17th Oct 22 10.30 am: अनुभूति ऑडिटोरियम के भव्य उद्घाटन समारोह- माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी
-
news7 years ago
दादी जानकी जी के द्वारा “सुख शांति भवन” का भव्य उदघाटन
-
Neelbad3 years ago
Anubhuti Auditorium Bhopal | Inauguration | Shri Shivraj Singh Chouhan
-
Neelbad6 years ago
सिस्टर शिवानी द्वारा खुशियां आपके द्वार कार्यक्रम भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित
-
news3 years ago
LIVE 17-10-2022 7.30am; Murli Class BK Jayanti Didi
-
T T Nagar8 years ago
Solution for all problems is Rajayoga Meditation – Exhibition in Bhopal
-
Comfort Green8 years ago
Power of Peace Event at Bhopal Idaghhills
-
Neelbad7 years ago
Bhopal- Dadi Janki Inaugurates New Brahma Kumaris Centre ‘Sukh-Shanti Bhawan’ at Neelbad