Connect with us

T T Nagar

Solution for all problems is Rajayoga Meditation – Exhibition in Bhopal

Published

on

Brahma Kumaris from T.T.Nagar organised an exhibition on the topic “Rajayoga meditation is the solution for all problems” during Bhopal Celbrative Mela at Dashera grounds. Exhibition was inaugurated with candle lighting and many took benefit through the exhibition.

ब्रह्माकुमारिज़ के द्वारा भोपाल उत्सव मेले में नशामुक्ति एवं “राजयोग मैडिटेशन से सर्व  समस्याओ का समाधान” प्रदर्शनी का आयोजन

IMG-20180108-WA0025
भोपाल, उत्सव मेला – 8 जनवरी 2018
टी.टी.नगर सेवा केंद्र द्वारा आयोजित नशामुक्ति एवं “सर्व समस्याओ का समाधान राजयोग” विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन भोपाल दशहरा मैदान पर चल रहे भोपाल मेला उत्सव में किया गया |
लगभग एक माह तक चलने वाले इस मेले में इस प्रदर्शनी ( राजयोग मैडिटेशन ) का शुभारंभ
8 जनवरी 2018 को आमंत्रित आतिथिगण श्री वसंत गुप्ता जी एवं संतोष अग्रवाल जी “महामंत्री भोपाल उत्सव मेला समिति” एवं टी.टी. नगर सेवाकेंद्र की मुख्य संचालिका राजयोगिनी नीता दीदी जी द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया |
पहले दिन ही भारी संख्या में लोगो ने प्रदर्शनी में उपस्थित होकर लाभ लिया तथा बहुत सराहना भी की |
राजयोग मैडिटेशन वास्तव में वो विधि है, जिससे हम अपने एवं परमात्मा के सत्य स्वरुप को पहचान कर परमात्मा से यथार्थ रीति से जुड़ते है , मन बुद्धि के स्तर पर होने वाला ये आत्मा और परमात्मा का मिलन ही राजयोग है | जब हमारा बुद्धि योग परमात्मा से जुड़ता है, तो स्वतः ही हमारी सारी समस्यओ का समाधान मिल जाता है |
इस प्रदर्शनी का विशेष आकर्षण रहा, समाधान चक्र , जिसके सामने खड़े होकर लोगो ने अपनी समस्या का विचार किया एवं चक्र को घुमाया और समाधान प्राप्त कर बहुत प्रसन्न हुए एक माह तक चलने वाले इस मेले में घूमने आये हुए सभी जनमानस, इस राजयोग मैडिटेशन को समझ कर लाभ ले रहे है | संस्था का उद्देश्य लोगो को राजयोग की शिक्षा देकर समाज को भय, चिंता, अनिद्रा, रिश्तों में मनमुटाव, व्यसन जैसी समस्याओ से मुक्त करना है |
राजयोग को अपने जीवन में अपनाकर हम आसानी से इन समस्याओ से मुक्त हो सकते है |
अंत में राजयोग सेवाकेंद्र की मुख्य संचालिका राजयोगिनी नीता दीदीजी ने सभी अतिथियों को
ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद देकर उनका सत्कार किया |
भोपाल मेला उत्सव समिति के महामंत्री जी श्री वसंत गुप्ता एवं श्री संतोष अग्रवाल जी ने इतने शिक्षाप्रद एवं सुंदर आयोजन हेतु राजयोगिनी नीता दीदी जी को ट्रॉफी देकर उनका सम्मान किया |

Comfort Green

Power of Peace Event at Bhopal Idaghhills

Published

on

Power of Peace for Hope, Healing and Happiness event was held at Bhopal Idaghhills which was well attended by the participants.

 

Power of Peace for Hope, Healing and Happiness event was held at Bhopal Idaghhills which was well attended by the participants.

IMG_20171119_104704

Continue Reading

Brahma Kumaris news