news
LIVE 07-08 Dec : KUSHAAL JEEVAN JINE KI KALA | Usha Didi Mount Abu

Neelbad
आंतरिक जागृति द्वारा स्व सशक्तिकरण से राष्ट्र सशक्तिकरण” अभियान

“जब नैतिकता के आगे आतंकवादी हुआ समर्पित..”*
*सुरक्षा कर्मियों हेतु ब्रह्माकुमारीज की एक नई पहल “आंतरिक जागृति द्वारा स्व सशक्तिकरण से राष्ट्र सशक्तिकरण” अभियान का भव्य शुभारंभ*
*”आंतरिक सशक्तिकरण के लिए राजयोग सर्वश्रेष्ठ विधा है”- लेफ्टिनेंट जनरल मिलन नायडू*
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के सहयोगी निकाय राजयोग शिक्षा एवं शोध प्रतिष्ठान के *सुरक्षा विभाग* द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान सुरक्षा कर्मीयों हेतु चलाए जाते हैं।
कार्यक्रम के आरंभ में सुख शांति भवन की निदेशिका आदरणीय नीता दीदी जी ने सभा में पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं प्रेरणादायक बोल द्वारा सभी जवानों का उमंग उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि आपके त्याग, तपस्या एवं सेवा का हम सम्मान करते हैं एवं आप सभी ने पधार कर हमें गौरवान्वित किया है। आपने सभी पधारे हुए लोगों को सुरक्षित एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे *रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल मिलन नायडू जी* ने प्रथम बार ब्रह्माकुमारीज के माउंट आबू मुख्यालय की अपनी यात्रा के अनुभव साझा किए और कहा कि राजयोग मेडिटेशन आंतरिक सशक्तिकरण की सर्वोत्तम तकनीक है। इससे जीवन तनाव मुक्त एवं सरल हो जाता है।
वहीं पर *विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर रजनीश गौर जी* ने नैतिक मूल्यों के पतन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आत्मिक जागरूकता की आज नितांत आवश्यकता है।
कार्यक्रम में पधारी ब्रह्माकुमारीज भोपाल जोन की अध्यक्षा राजयोगिनी अवधेश दीदी जी ने कहा कि परमात्मा सर्वशक्तिमान विश्व रक्षक है।उसकी शक्तियां अपने अंदर समाहित करने से हर मुश्किल को सहज ही पार किया जा सकता है। उन्होंने चार प्रकार के बल सुझाए। *आत्म बल,परमात्मा बाल, चरित्र बल एवं जिम्मेवारी का बाल* यदि जीवन में धारण कर ले तो जीवन सच्चे मायने में सुरक्षित हो जाएगा।
वही डीआरडीओ मुख्यालय दिल्ली के *असिस्टेंट डायरेक्टर *कैप्टन शिव सिंह* ने अपने वक्तव्य में कहा कि आपका भोपाल से बहुत गहरा नाता है। आपने ब्रह्माकुमारीज की सुरक्षा प्रभाग विंग की सेवाओं एवं सिक्योरिटी सर्विस विंग की 25 वर्ष की यात्रा एवं सिल्वर जुबली वर्ष के अन्तर्गत चलाए जा रहे राष्ट्रीय सशक्तिकरण अभियान “आंतरिक जागृति के द्वारा आत्म सशक्तिकरण से राष्ट्र सशक्तिकरण” की विस्तृत जानकारी दी।
मुंबई से पधारे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर गिरीश जी ने सेल्फ एंपावरमेंट के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आत्मा की उन्नति में ही हमारी सर्वांगीण उन्नति समाई है। जब हम स्वयं ठीक होंगे तब ही हम देश की सतर्कता के साथ रक्षा कर सकेंगे।
जिसके पश्चात् मुंबई से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दीपा दीदी जी ने आत्म सशक्तिकरण के लिए राजयोग की विधि स्पष्ट की एवं राजयोग ध्यान का अभ्यास भी गाइडेड कॉमेंट्री के द्वारा कराया। सभी को गहन शांति एवं सशक्तिकरण की अनुभूति की।
साथ ही साथ कार्यक्रम में बीके कुलदीप गोलानी द्वारा सभी के उत्साह वर्धन के लिए बहुत ही सुंदर स्वागत गीत की प्रस्तुति भी दी।
कार्यक्रम के अंत में राजयोगी भ्राता रामकुमार जी ने द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का शब्दों से आभार व्यक्त किया।वहीं सभी अतिथियों को तनाव मुक्त जीवन किताब, पेन एवं ईश्वरी वरदान दिया गया।
*मास्टर ऑफ सेरेमनी: कर्नल बी.के. सती* (माउंट आबू) ने अपने सैन्य जीवन के व्यावहारिक अनुभव साझा करते बताएं कि उन्होंने जब उनकी पोस्टिंग जरूर कश्मीर में थी जम्मू कश्मीर में थी उसे समय उन्होंने अपने आध्यात्मिकता व्यवहार कुशलता, नैतिकता एवं उदारता से, सूझबूझ से स्थानीय लोगों को इतना प्रभावित किया जिससे कई आतंकवादी स्वतः सरेंडर हो गए। एवं बताया कि किस प्रकार परमात्मा की मदद से असंभव कार्य भी संभव होते रहे।
*सुरक्षा बलों की भागीदारी*
कार्यक्रम में विभिन्न सुरक्षा बलों के जवानों ने भाग लिया, जिनमें CRPF, RAF, ITBP, CISF (BHEL और एयरपोर्ट), होम गार्ड, NCC, SSB, ECHS जबलपुर एवं उज्जैन, और MP पुलिस शामिल थे।
यह कार्यक्रम आत्मिक जागरूकता के माध्यम से व्यक्तिगत और राष्ट्रीय सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था, जिसने सभी उपस्थित लोगों को प्रेरित किया और उन्हें आत्म-चिंतन और आत्म-विकास के मार्ग पर अग्रसर किया।
इसी दौरान एक विशेष तीन दिवसीय *निशुल्क राजयोग मेडिटेशन कैंप 5,6 एवं 7* तारीख को सुख शांति भवन में सभी के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें हर वर्ग के इच्छुक लोग भाग ले सकते हैं। शिविर प्रातः 7:00 बजे से 8:30 बजे तक रहेगा जिसमें मुंबई से पधारे सुप्रसिद्ध प्रेरणादायक वक्ता गिरीश जी निम्न बिंदुओं पर *सत्र* लेंगे
*अपने अंदर के हीरो को पहचानिए* (Discover the hero within)
*क्रोध प्रबंधन एवं संबंधों में मधुरता* (Anger management and harmony in relationships)
*स्वस्थ जीवन शैली* (Healthy lifestyle)
Neelbad
जेरूसलम की अल अक्सा मस्जिद के चीफ इमाम के पहली बार भोपाल आने पर सुख शांति भवन से ब्रह्माकुमारी बहनों ने की मुलाकात*

*जेरूसलम की अल अक्सा मस्जिद के चीफ इमाम के पहली बार भोपाल आने पर सुख शांति भवन से ब्रह्माकुमारी बहनों ने की मुलाकात*
*जेरूसलम की अल अक्सा मस्जिद के चीफ इमाम को माउंट आबू का दिया निमंत्रण ब्रह्माकुमारी बहनों ने*
*जेरूसलम के अल अक्सा मस्जिद के चीफ इमाम और बीके बहनों ने मिलकर की विश्व शांति की दुआ*
इसराइल और फिलीस्तीन के बीच जेरूसलम स्थित मस्जिद अल-अक्सा परिसर पर अपनी दावेदारी के चलते इन दोनों मुस्लिम के लिए यह पवित्र स्थान देश दुनिया में चर्चा का केंद्र बना हुआ है, इसी मस्जिद के चीफ इमाम *शेख अली उमर याकूब अब्बासी* इन दिनों भोपाल प्रवास पर हैं, इसी दौरान स्थानीय शाखा सुख शांति भवन नीलबड़ के प्रतिनिधिमंडल ने उनके गंतव्य स्थान पर जाकर उनसे मुलाकात की, उन्हें शॉल पहनाकर और परमात्मा का स्मृति चिन्ह सौगात देकर उनका सम्मान किया तथा साथ ही साथ उन्हें ब्रह्माकुमारीज के हेड क्वार्टर माउंट आबू का निमंत्रण दिया।
चर्चा के दौरान के इमाम शेख अली उमर याकूब अब्बासी जी ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा आप अल्लाह लोग हैं और आपकी दुआ अल्लाह जल्दी और जरूर सुनेगा तो मैं आपसे दरख्वास्त करता हूं कि आप अल्लाह को विश्व शांति के लिए प्रार्थना करें। दुआ करें हम सब एक परिवार के हैं एक ही परिवार के सदस्य हैं एक ही उसे जिसे कोई ईश्वर किस अल्लाह कोई भगवान कहता है उसी के हम सब बंदे हैं जब हम सब मिलकर एक शांति की प्रार्थना करेंगे तो विश्व में पुनः शांति का वातावरण निर्मित होगा। अंत में उन्होंने धन्यवाद देते हुए माउंट आबू का निमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया।
Neelbad
“India will again become the world leader”

“भारत फिर बनेगा विश्व गुरु”_ *कालिदास राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन*
“आज के इस समय में सभी को जरूरत है शांति प्रेम एवं सद्भावना की। यही पाठ हम रोज सीखते हैं।परमपिता परमात्मा ने हम सभी को इस धरती पर भिन्न नाम रूप एवं वस्त्रों के साथ भिन्न-भिन्न पार्ट प्ले करने के लिए भेजा है।हमें उस पार्ट को बहुत अच्छे तरह से प्ले करना है क्योंकि अब पार्ट पूरा होते ही हम सभी को अपने घर, अपने परमपिता परमात्मा के घर जिसको की मुक्तिधाम, शांति धाम भी कहा जाता है वहां वापस जाना है। परमात्मा कहते हैं कि जिन संस्कारों के साथ उन्होंने हमें इस धरती पर भेजा था, वही संस्कार हम भारतवासियों को स्वयं में भरकर विश्व की आत्माओं को देने हैं जिससे कि वह अपने जीवन को सुखमय बना सके । हम सब के परम गुरु परमपिता परमात्मा निराकार भोलेनाथ शिवाचार्य है जो कि इस कलयुगी दुनिया का परिवर्तन करना चाहते हैं एवं एक ऐसी दुनिया बनाना चाहते हैं जहां सब सुखी हो, सबके संबंध श्रेष्ठ हो, काया निरोगी हो, जन-जन में आपस में इतना प्रेम हो कि शेर और बकरी भी एक घाट पर पानी पी सके, नर एवं नारी देव तुल्य हों।ऐसी सृष्टि का निर्माण परमपिता परमात्मा शिव सहज राजयोग के द्वारा कर रहे हैं। हमें अपने जीवन को इतना उच्च एवं महान बनाना है जिससे हमारा अपना जीवन ही नहीं , अपितु आसपास का वातावरण, हमारा देश, सारा ही विश्व एक सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर हो और भारत फिर से विश्व गुरु कहलाए।“
यह कहना था आदरणीय ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी नीता दीदी जी का एवं अवसर था राष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन का।
*भारत को विश्व गुरु बनाने में ज्योतिष की भूमिका* विषय पर ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल एवं कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन द्वारा पंचम दो दिवसीय कालिदास *राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन* विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सभागार में किया गया। इसमें देश के कई ज्योतिषी विद्वान इकट्ठे हुए। देश के कोने-कोने से ज्योतिष विद्या से संबंधित विद्वानों को आमंत्रित किया गया सम्मेलन में विशेष रूप से *भगवान पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर 1008 स्वामी श्री अवधूत बाबा अरुण गिरी जी महाराज* का आगमन हुआ।
साथ ही कार्यक्रम में विधायक महोदय श्री रामेश्वर शर्मा का भी आगमन हुआ। सम्मेलन में कार्यक्रम के संयोजक ज्योतिष मठ संस्थान के संचालक पंडित विनोद गौतम जी ने बताया कि यह सम्मेलन *ज्योतिष महर्षि पंडित अयोध्या प्रसाद गौतम जी की पुण्य स्मृति* में किया जा रहा है। सम्मेलन में पूर्व मंत्री एवं ज्योतिषी पंडित नंदकिशोर पुरोहित भी शामिल हुए जिन्होंने कहा कि दिल्ली भारत विश्व गुरु अवश्य बनेगा एवं इसी सदी में बनेगा तथा अधिकार से बनेगा साथी उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ था एवं ब्रह्म मुहूर्त में जागने से कैसे जीवन में सुख और संपन्नता आती है इसके ऊपर भी उन्होंने प्रकाश डाला. इसी के साथ स्थानीय साधु संत महंतों का भी आगमन हुआ।
-
Neelbad3 years ago
LIVE 17th Oct 22 10.30 am: अनुभूति ऑडिटोरियम के भव्य उद्घाटन समारोह- माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी
-
news7 years ago
दादी जानकी जी के द्वारा “सुख शांति भवन” का भव्य उदघाटन
-
Neelbad3 years ago
Anubhuti Auditorium Bhopal | Inauguration | Shri Shivraj Singh Chouhan
-
Neelbad6 years ago
सिस्टर शिवानी द्वारा खुशियां आपके द्वार कार्यक्रम भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित
-
news3 years ago
LIVE 17-10-2022 7.30am; Murli Class BK Jayanti Didi
-
T T Nagar8 years ago
Solution for all problems is Rajayoga Meditation – Exhibition in Bhopal
-
Comfort Green8 years ago
Power of Peace Event at Bhopal Idaghhills
-
Neelbad7 years ago
Bhopal- Dadi Janki Inaugurates New Brahma Kumaris Centre ‘Sukh-Shanti Bhawan’ at Neelbad