Connect with us

Uncategorized

मातृत्व दिवस –शिवबाबा की गोद में मिली सच्ची शांति –निर्मला देवी (विधायक)

Published

on

IMG-20180513-WA0000

नीलबड,भोपाल 13 मई 2018:- नीलबड स्थिति ब्रह्मकुमारीज का नव निर्मित भवन “पीस पॉइंट” पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा मातृत्व दिवस मनाया गया , कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गई, सभी भाई बहनों ने मातृत्व शक्ति को याद किया ,तथा जीवन में उसकी अहम् भूमिका के प्रति आभार प्रकट किया, कार्यक्रम में विशेष अथिति के रूप में पधारी निर्मला देवी (विधायक झारखण्ड ) जो किसी प्रशासनिक कारणों से भोपाल आई हुए थी ,उन्होंने अपने अनुभव में बताया की ईश्वर ही हमारी सबसे बड़ी मां हे , जिसकी गोद में आकार मिलती हे सच्ची शांति , कार्यक्रम में पधारे अन्य अथिति बहन नगीन तनवीर (रंगमंच कलाकार ), मोनिका बहन (इंस्पेक्टर) , प्रोफ़ेसर लक्ष्मी कापसे जी ,ने  सभी को मातृत्व दिवस की बधाई दी

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की संयोजिका आदरणीय राजयोगिनी बी के नीता दीदी  ने सभी को मातृत्व दिवस की बधाई देते हुए कहा की कैसे परमपिता परमात्मा, जो सबके मातापिता हे ,ब्रह्मा के साकार माध्यम से हमारी पलना कर रहे हैं ,जीवन को श्रेष्ठ बना रहे हे , सभी को सदा उनकी छात्रछाया में रहने के लिए प्रेरित किया ,इस ईश्वरीय कार्य में विशेष माताओं की अहम् भूमिका को भी याद किया गया अंत में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया |

Uncategorized

‘Echo’ The inner voice विषय पर डॉक्टर्स के लिए सेमिनार

Published

on

नीलबड़ भोपाल , 2 जून 2019 – समाज में अहम भूमिका निभाने वाले तथा समर्पित भाव से सेवाएँ दे रहे शहर के कुछ विशेष चिकित्सेकों के लिए ‘सुख शांति भवन’ में एक दिवसीय सेमिनार रखा गया जिसमे सभी चिकित्सकों ने अपना अपना अनुभव साझा करते हुए सबको inspire  किया तत्पश्चात विषय पर चर्चा करते हुए बीके रामकुमार भाई जी बताया कि  कैसे हमें  जीवन में वही मिलता हे  जो हम देते हैं । इस व्यवसाय में जो व्यक्ति आपके पास शारीरक तकलीफ लेकर आता वो वास्तव में मन में भी तकलीफ लेकर आता है । अगर दवाई के साथ हम अपने व्यवहार से शब्दो से उसके मानसिक दर्द को भी कम करते है तो मरीज पैसे के साथ दुयाएँ भी देकर जाता है जो हमारे जीवन में खुशियाँ लाता है । इसके साथ ही अन्य  वक्ताओ द्वारा आध्यात्मिक  ज्ञान कैसे लोगो के शारीरिक रोगो को दूर करने में मदद करता है बताया गया । अंत में आदरणीय नीता दीदी जी के द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी गई । साथ ही सभी doctors को सम्मान के रूप में ईश्वरीए किताब एवं  पर्यावरण के प्रति जागरूक रहकर अपने उत्तरदायित्य को पूरा करने  हेतु एक तुलसी का पौधा भी  गिफ्ट दिया गया ।

Continue Reading

Uncategorized

‘’ The Purpose of life” विषय पर एक दिवसीय सेमीनार

Published

on

 

नीलबड भोपाल 12 अप्रेल 2019 : निराश और हतास हो चुके मन में ,उम्मीद की नई किरण जगाने एवं उमंग उत्साह भरने के, ब्रह्माकुमारीज के इस ईश्वरीय कार्य में, ब्रह्माकुमारीज “सुख शांति भवन” नीलबड भोपाल एक सराहनीय भूमिका निभा रहा है, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए निकट भविष्य में सेवा निवृत होने वाले “बैंक ऑफ़ बड़ोदा” के अधिकारियो के लिए ‘’ Finding The Purpose of Life”  विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रह्माकुमारी बहनों ने ख़ुशी को जीवन का मूल उद्देश्य बताया तथा ख़ुशी को अपने जीवन में बनाये रखने तथा दूसरो को ख़ुशी बांटने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए | विशेष अतिथि के रूप में पधारे श्री ओ.पी.गुनानी जी (जोनल हेड ऑफ़ यूके बैंक) ने एक महत्वपूर्ण तथ्य की ओर ध्यान खिचवाया, कि अधिकतर सेवा निवृत बैंक कर्मचारियो का जीवन, जीने की कोई नई वजह न मिलने क कारण निराशा पूर्ण हो जाता है, जिससे वह कभी-कभी किसी गंभीर बिमारी का शिकार भी  हो जाते है, ख़ुशी गुम हो जाती है , जीवन की अंतिम घड़िया जीवन को नये परिप्रेक्ष से समझ उसके वास्तविक उद्देश्य को समझना होता है जिससे जीवन जीने की सही वजह व ख़ुशी मिल जाए |

राजयोगिनी नीता दीदी जी के निर्देशन में “सुख शांति भवन” इस ईश्वरीय सेवा को बखूबी निभा रहा है |

इस सेमिनार में सम्मिलित हुए बैंक अधिकारियो को भी स्वयं की वा परमात्मा की सत्य पहचान बताकर जीवन के सही उद्देश्य को बताया गया , परमात्मा से जीवन की सच्ची शांति और ख़ुशी प्राप्त करने की विधि “ राजयोग ध्यान” पर भी  विस्तार से चर्चा हुई तथा ध्यान के द्वारा शांति अनुभूति  कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया

कार्यक्रम के विशेष अतिथि

श्री ओ. पी. गुनानी जी (डिप्टी जोनल हेड ऑफ़ यूको बैंक )

एल. एन . आर्या जी (सीनियर मेनेजर ऑफ़ केनरा बैंक)

राजयोगिनी बी. के. आराधना दीदी

राजयोगिनी बी के सुंदरी दीदी

राजयोगिनी बी. के. उर्मी दीदी

मुख्या वक्ता

बी.के.हेमा,

बी.के.साक्षी

बी.के.सरला,

बी.के.प्रियंका

 

Continue Reading

Uncategorized

A session on “Art Of Living” At Bhopal Airport CISF

Published

on

Bhopal,26 jan 2019:-  मुबई से पधारी राज्योनी बी के कमलेश दीदी जी ने भोपाल एअरपोर्ट स्थित CISF ऑफिसर्स एवं जवानों के लिए “आर्ट ऑफ़ लिविंग फॉर हैप्पी लाइफ ” विषय पर चर्चा करते हुए जीवन की हर परिस्थिति में खुश रहने की कला सिखाई

Continue Reading

Brahma Kumaris news