Connect with us

Uncategorized

ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र टी टी नगर,भोपाल द्वारा प्रभातफेरी निकालकर मनाई गई 82 वी शिव जयंती

Published

on

DSC_1964

 

14/02/2018 ,ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र टी.टी. नगर भोपाल  द्वारा 82 वी शिव जयंती का महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया | जिसमे विशेष रूप से निकाली गई प्रभातफेरी ने  सभी लोगो को आकर्षित व प्रेरित किया | शहर वासियों तक शिव संदेश पहुचने के उद्देश्य से निकली गई प्रभातफेरी विभिन्न मार्गो से होकर , भारत माता चौक पर स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पर समाप्त की गई , जहां आगे का कार्यक्रम आयोजित किया गया

सेवाकेंद्र प्रभारी बी के नीता के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत न्रत्य के साथ  किया गया , कार्यक्रम में पधारे  विशेष अतिथि राकेश जैन (भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष) एवं डॉ. पी.सी. शर्मा (जॉइंट डायरेक्टर आयुष) के साथ सेवाकेंद्र प्रभारी बी के नीता ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की सुरुआत की  

तत्पश्चात बी.के. राम कुमार भाई जी ने शिव जयंती का अध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि कैसे परमात्मा शिव इस कलियुग के समय अवतरित होकर संसार में सुख शांति स्थापित करने हेतु राजयोग सिखा रहे है , तथा सभी आगंतुको को कोसेवाकेंद्र पर आकार राजयोग सीखने के लिए प्रेरित एवं  आमंत्रित  किया |

कार्यक्रम की अगली कड़ी में  विशेष अतिथि के रूम में पधारे राकेश जैन ने शिव जयंती की सभी को बधाई देते हुए कहा कि परमात्मा शिव जो की समस्त सृष्टी के रचियता है, मालिक है उनका महान उद्देश्य एक श्रेष्ठ समाज व   स्वर्णिम विश्व की स्थापना में संस्था कार्यरत है और इस श्रेष्ठ कार्य में वे तन, मन, धन से सदा सहयोगी रहेंगे इसके बाद आदरणीय राजयोगिनी नीता दीदी जी ने शिव जयंती पर्व  की सभी को बधाई देते हुए शुभकामना के दो शब्द बोलते हुए कहा कि आज के दिन अपनी बुराइयों को छोडकर सच्ची शिवरात्रि मनाये तथा परमात्मा की बताई सच्ची रह पर चलकर ,सपूत बच्चा बनकर ,उसके बरदान पाकर जीवन को श्रेष्ठ बनाये  |

तत्पश्चात विशेष अतिथियों द्वारा शिव ध्वजारोहण किया गया ,  तथा सभी ने ध्वज के नीचे सात्विकता को जीवन में अपनाने की शपथ ली , ध्वजारोहण के पश्चात नीता दीदी द्वारा परमात्मा शिव को भोग स्वीकार कराया  गया इसके बाद  प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया |

 

  साथ ही साथ आज ही के दिन आदरणीय नीता दीदी जी के संरक्षण में चल रहे अन्य सेवाकेन्द्रो पर  भी ध्वजा रोहण का कार्यक्रम रखा गया

 ईदगाह हिल्स:-

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में हरीश तनवानी  शामिल हुए एवं ईदगाह हिल्स सेवाकेंद्र के सानिध्य में चल रहे एक ओर अन्य सेवाकेंद्र

पंचवटी:-

में भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कॉलोनी में प्रभातफेरी निकाल कर क्षेत्रीय निवासियों तक शिव संदेश पहुँचाया गया तथा आदरणीय दीदी जी एवं विशेष अतिथि डॉ. प्रदीप सोनी ( ऍम डी मेडिसिन) एवं महेश बजाज ( प्रेसिडेंट पंचवटी सिन्धी एसोसिएशन) के कर कमलो द्वारा  सेवाकेंद्र पर शिव ध्वजा रोहण किया गया एवं ध्वज के नीचे सेवाकेंद्र प्रभारी बी के नीता द्वारा मानव चरित्र के उत्थान के लिए शुभ संकल्प कराए गये |

श्यामला हिल्स:-

टी. टी. नगर सेवा केंद्र के अंतर्गत संचालित एक उपसेवाकेंद्र श्यामला हिल्स भोपाल में भी आज शिव ध्वजा रोहण का कार्यक्रम संपन्न किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  सुनील जैन ( प्रबंधक NHDC ) एवम नगीन तनवीर ( म्यूजिक डायरेक्टर एंड क्लासिकल सिंगर ) भी शामिल हुए |

 Exotica

Green Acre

Durgesh Vihar

vijay nagar

 

kayasthpura, peer gate

 

Uncategorized

‘Echo’ The inner voice विषय पर डॉक्टर्स के लिए सेमिनार

Published

on

नीलबड़ भोपाल , 2 जून 2019 – समाज में अहम भूमिका निभाने वाले तथा समर्पित भाव से सेवाएँ दे रहे शहर के कुछ विशेष चिकित्सेकों के लिए ‘सुख शांति भवन’ में एक दिवसीय सेमिनार रखा गया जिसमे सभी चिकित्सकों ने अपना अपना अनुभव साझा करते हुए सबको inspire  किया तत्पश्चात विषय पर चर्चा करते हुए बीके रामकुमार भाई जी बताया कि  कैसे हमें  जीवन में वही मिलता हे  जो हम देते हैं । इस व्यवसाय में जो व्यक्ति आपके पास शारीरक तकलीफ लेकर आता वो वास्तव में मन में भी तकलीफ लेकर आता है । अगर दवाई के साथ हम अपने व्यवहार से शब्दो से उसके मानसिक दर्द को भी कम करते है तो मरीज पैसे के साथ दुयाएँ भी देकर जाता है जो हमारे जीवन में खुशियाँ लाता है । इसके साथ ही अन्य  वक्ताओ द्वारा आध्यात्मिक  ज्ञान कैसे लोगो के शारीरिक रोगो को दूर करने में मदद करता है बताया गया । अंत में आदरणीय नीता दीदी जी के द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी गई । साथ ही सभी doctors को सम्मान के रूप में ईश्वरीए किताब एवं  पर्यावरण के प्रति जागरूक रहकर अपने उत्तरदायित्य को पूरा करने  हेतु एक तुलसी का पौधा भी  गिफ्ट दिया गया ।

Continue Reading

Uncategorized

‘’ The Purpose of life” विषय पर एक दिवसीय सेमीनार

Published

on

 

नीलबड भोपाल 12 अप्रेल 2019 : निराश और हतास हो चुके मन में ,उम्मीद की नई किरण जगाने एवं उमंग उत्साह भरने के, ब्रह्माकुमारीज के इस ईश्वरीय कार्य में, ब्रह्माकुमारीज “सुख शांति भवन” नीलबड भोपाल एक सराहनीय भूमिका निभा रहा है, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए निकट भविष्य में सेवा निवृत होने वाले “बैंक ऑफ़ बड़ोदा” के अधिकारियो के लिए ‘’ Finding The Purpose of Life”  विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रह्माकुमारी बहनों ने ख़ुशी को जीवन का मूल उद्देश्य बताया तथा ख़ुशी को अपने जीवन में बनाये रखने तथा दूसरो को ख़ुशी बांटने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए | विशेष अतिथि के रूप में पधारे श्री ओ.पी.गुनानी जी (जोनल हेड ऑफ़ यूके बैंक) ने एक महत्वपूर्ण तथ्य की ओर ध्यान खिचवाया, कि अधिकतर सेवा निवृत बैंक कर्मचारियो का जीवन, जीने की कोई नई वजह न मिलने क कारण निराशा पूर्ण हो जाता है, जिससे वह कभी-कभी किसी गंभीर बिमारी का शिकार भी  हो जाते है, ख़ुशी गुम हो जाती है , जीवन की अंतिम घड़िया जीवन को नये परिप्रेक्ष से समझ उसके वास्तविक उद्देश्य को समझना होता है जिससे जीवन जीने की सही वजह व ख़ुशी मिल जाए |

राजयोगिनी नीता दीदी जी के निर्देशन में “सुख शांति भवन” इस ईश्वरीय सेवा को बखूबी निभा रहा है |

इस सेमिनार में सम्मिलित हुए बैंक अधिकारियो को भी स्वयं की वा परमात्मा की सत्य पहचान बताकर जीवन के सही उद्देश्य को बताया गया , परमात्मा से जीवन की सच्ची शांति और ख़ुशी प्राप्त करने की विधि “ राजयोग ध्यान” पर भी  विस्तार से चर्चा हुई तथा ध्यान के द्वारा शांति अनुभूति  कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया

कार्यक्रम के विशेष अतिथि

श्री ओ. पी. गुनानी जी (डिप्टी जोनल हेड ऑफ़ यूको बैंक )

एल. एन . आर्या जी (सीनियर मेनेजर ऑफ़ केनरा बैंक)

राजयोगिनी बी. के. आराधना दीदी

राजयोगिनी बी के सुंदरी दीदी

राजयोगिनी बी. के. उर्मी दीदी

मुख्या वक्ता

बी.के.हेमा,

बी.के.साक्षी

बी.के.सरला,

बी.के.प्रियंका

 

Continue Reading

Uncategorized

A session on “Art Of Living” At Bhopal Airport CISF

Published

on

Bhopal,26 jan 2019:-  मुबई से पधारी राज्योनी बी के कमलेश दीदी जी ने भोपाल एअरपोर्ट स्थित CISF ऑफिसर्स एवं जवानों के लिए “आर्ट ऑफ़ लिविंग फॉर हैप्पी लाइफ ” विषय पर चर्चा करते हुए जीवन की हर परिस्थिति में खुश रहने की कला सिखाई

Continue Reading

Brahma Kumaris news