Connect with us

Uncategorized

Paras Chandra Jain, Cabinet Minister of Energy, Madhya Pradesh inaugurated Meditation Retreat Centre (Peace Point) in Bhopal

Published

on

Honorable Energy Minister of Madhya Pradesh Sri Paras Chandra Jain inaugurated the Newly Constructed Meditation Retreat Centre (Peace Point).  

Rajyogini Rukmani from Mount Abu and Rajyogini Avdhesh, Bhopal Zone In-charge hoisted the flag and gave blessings for Shiv Ratri and Newly constructed Building.  After the Flag Hoisting Ceremony Sri Paras Chandra Jain said that “Path of religion is the true Path of Life” .

BK Neeta,  Centre in-charge thanked everyone at the end of the program.

IMG-20180218-WA004218 फ़रवरी 2018  नीलबड भोपाल :- नीलबड भोपाल में स्थित नव निर्मित मैडिटेशन रिट्रीट सेंटर ब्रह्माकुमारीज़ पीस पॉइंट में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित शिव ध्वजारोहण के कार्यक्रम में माननीय उर्जा मंत्री  पारस चन्द्र जैन मध्य प्रदेश शासन ने उपस्थित होकर इस शुभ अवसर पर अपनी शुभकामनाये व्यक्त करते हुए कहा कि धर्म की राह ही जीवन की सच्ची राह है |

इस अवसर पर विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से पधारी आदरणीय राजयोगिनी रुकमणी दीदी जी एवं भोपाल ज़ोन की मुख्य संचालिका राजयोगिनी अवधेश बहन जी द्वारा ध्वजा रोहण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया |

राजयोगिनी रुकमणी दीदी जी नए ध्वजारोहण पर सबको शिव जयंती एवं नव निर्मित भवन के लिए बधाई दी तथा अपने जीवन के अनुभवों से सबको प्रेरित किया |

कार्यक्रम के अंत में सेवा केंद्र प्रभारी बी. के. नीता ने सभी का धन्यवाद करते हुए प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया |

Uncategorized

‘Echo’ The inner voice विषय पर डॉक्टर्स के लिए सेमिनार

Published

on

नीलबड़ भोपाल , 2 जून 2019 – समाज में अहम भूमिका निभाने वाले तथा समर्पित भाव से सेवाएँ दे रहे शहर के कुछ विशेष चिकित्सेकों के लिए ‘सुख शांति भवन’ में एक दिवसीय सेमिनार रखा गया जिसमे सभी चिकित्सकों ने अपना अपना अनुभव साझा करते हुए सबको inspire  किया तत्पश्चात विषय पर चर्चा करते हुए बीके रामकुमार भाई जी बताया कि  कैसे हमें  जीवन में वही मिलता हे  जो हम देते हैं । इस व्यवसाय में जो व्यक्ति आपके पास शारीरक तकलीफ लेकर आता वो वास्तव में मन में भी तकलीफ लेकर आता है । अगर दवाई के साथ हम अपने व्यवहार से शब्दो से उसके मानसिक दर्द को भी कम करते है तो मरीज पैसे के साथ दुयाएँ भी देकर जाता है जो हमारे जीवन में खुशियाँ लाता है । इसके साथ ही अन्य  वक्ताओ द्वारा आध्यात्मिक  ज्ञान कैसे लोगो के शारीरिक रोगो को दूर करने में मदद करता है बताया गया । अंत में आदरणीय नीता दीदी जी के द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी गई । साथ ही सभी doctors को सम्मान के रूप में ईश्वरीए किताब एवं  पर्यावरण के प्रति जागरूक रहकर अपने उत्तरदायित्य को पूरा करने  हेतु एक तुलसी का पौधा भी  गिफ्ट दिया गया ।

Continue Reading

Uncategorized

‘’ The Purpose of life” विषय पर एक दिवसीय सेमीनार

Published

on

 

नीलबड भोपाल 12 अप्रेल 2019 : निराश और हतास हो चुके मन में ,उम्मीद की नई किरण जगाने एवं उमंग उत्साह भरने के, ब्रह्माकुमारीज के इस ईश्वरीय कार्य में, ब्रह्माकुमारीज “सुख शांति भवन” नीलबड भोपाल एक सराहनीय भूमिका निभा रहा है, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए निकट भविष्य में सेवा निवृत होने वाले “बैंक ऑफ़ बड़ोदा” के अधिकारियो के लिए ‘’ Finding The Purpose of Life”  विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रह्माकुमारी बहनों ने ख़ुशी को जीवन का मूल उद्देश्य बताया तथा ख़ुशी को अपने जीवन में बनाये रखने तथा दूसरो को ख़ुशी बांटने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए | विशेष अतिथि के रूप में पधारे श्री ओ.पी.गुनानी जी (जोनल हेड ऑफ़ यूके बैंक) ने एक महत्वपूर्ण तथ्य की ओर ध्यान खिचवाया, कि अधिकतर सेवा निवृत बैंक कर्मचारियो का जीवन, जीने की कोई नई वजह न मिलने क कारण निराशा पूर्ण हो जाता है, जिससे वह कभी-कभी किसी गंभीर बिमारी का शिकार भी  हो जाते है, ख़ुशी गुम हो जाती है , जीवन की अंतिम घड़िया जीवन को नये परिप्रेक्ष से समझ उसके वास्तविक उद्देश्य को समझना होता है जिससे जीवन जीने की सही वजह व ख़ुशी मिल जाए |

राजयोगिनी नीता दीदी जी के निर्देशन में “सुख शांति भवन” इस ईश्वरीय सेवा को बखूबी निभा रहा है |

इस सेमिनार में सम्मिलित हुए बैंक अधिकारियो को भी स्वयं की वा परमात्मा की सत्य पहचान बताकर जीवन के सही उद्देश्य को बताया गया , परमात्मा से जीवन की सच्ची शांति और ख़ुशी प्राप्त करने की विधि “ राजयोग ध्यान” पर भी  विस्तार से चर्चा हुई तथा ध्यान के द्वारा शांति अनुभूति  कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया

कार्यक्रम के विशेष अतिथि

श्री ओ. पी. गुनानी जी (डिप्टी जोनल हेड ऑफ़ यूको बैंक )

एल. एन . आर्या जी (सीनियर मेनेजर ऑफ़ केनरा बैंक)

राजयोगिनी बी. के. आराधना दीदी

राजयोगिनी बी के सुंदरी दीदी

राजयोगिनी बी. के. उर्मी दीदी

मुख्या वक्ता

बी.के.हेमा,

बी.के.साक्षी

बी.के.सरला,

बी.के.प्रियंका

 

Continue Reading

Uncategorized

A session on “Art Of Living” At Bhopal Airport CISF

Published

on

Bhopal,26 jan 2019:-  मुबई से पधारी राज्योनी बी के कमलेश दीदी जी ने भोपाल एअरपोर्ट स्थित CISF ऑफिसर्स एवं जवानों के लिए “आर्ट ऑफ़ लिविंग फॉर हैप्पी लाइफ ” विषय पर चर्चा करते हुए जीवन की हर परिस्थिति में खुश रहने की कला सिखाई

Continue Reading

Brahma Kumaris news